कानपुर उन्नाव आज दिनांक 23.9.2024 उन्नाव सदर विधानसभा के विकासखंड सरोसी के परियर स्थित बल खंडेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया पूर्व विधायक सदर उन्नाव , देवी प्रसाद पूर्व प्रधान , इंद्रेश यादव विजयकांत निषाद ,जागेश्वर निषाद, रामसेवक यादव, प्रांशु यादव, संदीप यादव, गायरी निषाद के साथ दर्शन किए। जिसके पश्चात धोबिन पुरवा के जगपाल की कल बाढ़ में डूबने से हुई मृत्यु के यहां शोक संवेदना प्रकट किया , आज जगपाल का पोस्टमार्टम हुआ और और उनके बाढ़ में डूबने की पुष्टि हुई। क्षेत्रीय लेखपाल से उनको राज्य/ जिला प्रशासन से मिलने वाली अहेतुक राशि के समस्त कागजात पूर्ण कर जगपाल के वरीसान को हेतु की राशि शीघ्र दिलाने को कहा।
इसके पश्चात बाढ़ पीड़ित ग्राम टपरा, बेनीपुरवा, कोलवा, मरौंदा मझवारा मरौंदा सुचित, पनपथा का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों को बिस्किट आदि वितरित किया । मरौंदा सूचित के जगदीश पुत्र गयारी की भैंसों को बाढ़ में बहकर आए सांप द्वारा काटने के कारण तीन भैंसों की मृत्यु हो गई और एक का इलाज चल रहा है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल से उनको राज्य/ जिला प्रशासन से मिलने वाली अहेतुक राशि दिलाने को कहा। इसी के साथ उन्होने राज्य सरकार से मांग की की परियर से बसधना तक मार्जिनल बांध सुदृढ़ीकरण और दलदलहा सफीपुर की ओर से पनपथा आने वाली गंगा नदी की सहायक नदी पर मार्जिनल बांध बनाया जाए जिससे परियर क्षेत्र में आने वाली बाढ़ से निवासियों को राहत मिल सके।