आज जनपद अमेठी गौरीगंज जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन के तालाबों के पट्टा की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रदेश सचिव राजू कश्यप के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न ब्लाकों ग्रामों से सैकड़ो मछुवारो ने भाग लिया और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया उन समस्याओं को लेकर के जिला अधिकारी अमेठी को ज्ञापन दिया जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन/राष्ट्रीय प्रभारी पूर्वोत्तर जोन मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ सहकार भारती कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि अमेठी जनपद में सरकार की मनसा के अनुरूप यहां के तहसील कर्मचारी, अधिकारी, कानून आदि माफियओ की मिलीभगत से मछुआरों को पट्टा देने में आनाकानी कर रहे हैं और तथा तालाबों के गाटा संख्या क ख ग आदि का विभाजित कर उनका पट्टा जारी नहीं कर रहे हैं नहीं उनकी विज्ञप्ति जारी नहीं कर रहे हैं इससे मछुआरों में घोर निराशा इसलिए समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए मैं आशा करता हूं कि आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को यह 11सूत्रीय मांग का ज्ञापन हम लोगों द्वारा दिया जा रहा है इसको मुख्यमंत्री तक पहुंचने में आप योगदान करेंगे एवं इन मछुवारों /मत्स्य पालकों की समस्याओं का निदान करने में आप सहयोग करेंगे प्रमुख रुप से कार्यक्रम आयोजित राजू कश्यप प्रदेश सचिन भगवानदीन गोड़िया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,, सोहनलाल गोड़िया ,जिला अध्यक्ष रायबरेली, भवानी प्रसाद निषाद ,जिला अध्यक्ष दीपक कश्यप मीडिया प्रभारी, सहदेव कश्यप जिला अध्यक्ष अमेठी, रमेशचंद्र गोंड प्रधान , सहित सैकड़ो लोग में भाग लिया