राष्ट्रीय निषाद संघ (NAF) के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद ने बुलंद शहर में गोली हत्या कान्ड की घटना को कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कल कानपुर में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए यह UP तय करता है. लेकिन आज सुबह बुलंदशहर के अहमदगढ़ इलाके में पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई पूर्व प्राधन राजवीर कश्यप घर के बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी उन्हें गोलियों से भून डाला गया। क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी कानून-व्यवस्था की बात कर रहे थे? आगे उन्होंने कहा कि इस हिर्दयविदार घटना से बहुत आहत हूँ एवं दुखी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतिक के परिवार को सरकार से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दे और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मांग की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की भी बात कही है