बुंदेलखंड के जनपद निवाड़ी मध्यप्रदेश के पत्रकारों के समर्थन में आये डॉ सुभाष रायकवार
15 अगस्त 2024 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपुर एन ,सी, तिवारी ने दिनेश अहिरवार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया राजधानी हलचल भोपाल के निवाड़ी जिला के संवाददाता है को अपमानित जनक शब्दों का प्रयोग कर देश के चौथा स्तंभ कहने वाले समस्त पत्रकार भाइयों इस तरह का अब सब कहने वाले शिक्षा अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए
वहीं निवाड़ी कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा महोदय जी एवं एसएससी श्री रायसिंह नरवरिया महोदय जी व शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह शब्द जो तिवारी जी द्वारा कहे गए यह बिल्कुल अशोभनीय हैं उन पर कारवाई होना ही चाहिए