संदीप कश्यप / ब्यूरो चीफ सीतापुर कश्यप संदेश
सीतापुर अल्लीपुर क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री गुरु सहाय प्रसाद बाल विद्यालय अल्लीपुर में बतौर मुख्य अतिथि निषाद पार्टी प्रदेश सचिव मा राजेश कश्यप ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर देश को आजाद कराने वाले वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तत्पश्चात छात्र छात्राओं व तमाम लोगों ने शहीदों को याद कर नमन किया श्री कश्यप ने कहा कि 15 अगस्त को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं 1600 ईस्वी में अंग्रेज इस्ट इंडिया कंपनी लेकर भारत में व्यापार करने आए लेकिन यहां पर देखा भारत के राजा महाराजा आपस में लड़ रहे हैं वह समझ गये इस देश में शासन करना आसान है इसलिए फूट डालो राज करो नीति के पूरे देश को अपने अधीन कर लिया भारत वासियों पर तमाम प्रकार के अत्याचार करने लगे और देश का सोना चांदी हीरा मोती लूट कर अपने देश इंग्लैंड को भिजवा दिया भारतीय गरीबी लाचारी में पूर्णतया अंग्रेजो के अधीन हो गये इस प्रकार 350 बर्षो तक राज किया तमाम देश प्रेमी ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया आजादी की खुशी में प्रति वर्ष आज के दिन वीर शहीदों और महापुरुषों को याद करते हैं।इस अवसर पर तमाम छात्र छात्रा तथा अभिभावक उपस्थित रहे।