कश्यप सन्देश

21 December 2024

ट्रेंडिंग

पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की मनाई गई 62वीं जयंती

अयोध्या आज ग्राम सभा ऐमी आलापुर मजरे करौंदी पोस्ट रसूलाबाद अयोध्या की पावन धरा पर वीरांगना फूलन देवी जी जयन्ती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्रामवासियों एवं अतिथियों/वक्ताओं के द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान अरुण निषाद (ऐमी),कृष्णचन्द्र निषाद गुरुजी,सालिक राम निषाद, तुलसी राम निषाद संचालक नेशनल कोचिंग सेंटर हाथपाकड अम्बेडकर नगर,सुनील निषाद प्रदेश अध्यक्ष OBC महासभा ,निर्मल बौद्ध संस्थापक युवा अम्बेडकर संगठन, समाजसेवी राजू निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सहयोग संघ, ग्रामप्रधान श्रीमती मीरा निषाद,गयादीन यादव पूर्व प्रधान रसूलाबाद,अजय शंकर यादव पूर्व BDC,अखिलेश चौधरी भीम आर्मी,श्री विवेक ब्रह्मचारी प्रवक्ता कबीरमठ अयोध्या,सत्यप्रकाश साहेब,डॉ अनूप गुप्ता प्राचार्य कालिका प्रसाद P.G.कॉलेज डयोढ़ी अयोध्या, दिलीप यादव,सुभाष नागवंशी बामसेफ,प्रेमानन्द महाराज जी निषाद संस्कृति, राम करन निषाद, जैसराज निषाद, वीर बहादुर यादव, रामराज निषाद, राम किशुन निषाद, डॉ बलवंत निषाद, गौरीशंकर निषाद, सुदामा निषाद,श्रीमती सुनीता निषाद, शीला निषाद, लालजी निषाद, रामतेज निषाद, पवन निषाद आदि ग्रामवासियों की उपस्थिति में मनाया गया।
💐💐विश्व की चौथी क्रांतिकारी महिला, नारी शक्ति की नई अलख,आताताइयों का विनाश करने वाली नारी कुलभूषण वीरांगना फूलन देवी का 62 वें जन्म दिवस 10अगस्त को वीरांगना फूलन देवी जी को शत शत नमन ।।💐🥷संघर्षों से भरा जीवन 🥷🥷
🙏अन्याय के विरुद्ध बुलंद आवाज🙏
💐💐 स्वर्गीय फूलन देवी जी को नमन बारंबार💐💐
💐फूलन देवी अमर रहे💐
💐T.R.NISHAD💐

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top