अजमेर:- (अनिल मेहरा)गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेहरा कीर कहार कश्यप केवट भोई निषाद उपसमाज की जातियों ने अजमेर पुष्कर नसीराबाद किशनगढ़ ब्यावर में कुलगुरु कालु बाबा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई सभी जगह बाबा की ज्योत भंडारे आदि का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी अनिल मेहरा ने बताया मुख्य कार्यक्रम पुष्कर स्थित समाज के मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने भाग लिया समाज की ओर से रात्रि में बाबा का जागरण और सुबह कलश यात्रा भंडारे सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सीताराम बाथम, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद प्रकाश मेहरा, आरक्षण संघर्ष समिति के उमाशंकर कहार, मदन लाल मेहरा ,एडवोकेट दिनेश मेहरा, डॉ गणेश कीर, खुबाराम मेहरा आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने समाज को एकजुट कर सरकार से केवट बोर्ड मे नियुक्ति कराने और विधानसभा उपचुनावो में समाज बाहुल्य क्षेत्र देवली उनियारा से समाज के व्यक्ति को टिकट दिलाकर
और जिताकर विधानसभा भेजना की बात कही
इस अवसर पर हरचंद मेहरा, गोपाल कहार, नरेश कहार, महेश कहार, शंकर मेहरा, घनश्याम कहार,अनिल कश्यप प्रवीण मेहरा, आदि कई समाज बंधु उपस्थित रहे