कश्यप सन्देश

17 September 2024

ट्रेंडिंग

पितृपक्ष : एक वरदान:(भाग-1): ए.के. चौधरी की कलम से
भारत के महान इंजीनियर: सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया: रामकरण कश्यप,राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय वंचित समाज पार्टी
निषाद, कश्यप का गौरव: महर्षि वेदव्यास:(भाग-1): ए. के. चौधरी की कलम से
निषाद बाहुल्य गाँव से तत्काल देशी शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने खूब हंगामा किया
प्रथम संन्यासी सांसद: स्वामी ब्रह्मानंद लोधी के पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि: कश्यप संदेश परिवार
पत्रकार पंकज कश्यप को जान से मारने की धमकी: लोकतंत्र में कलम की आवाज़ को दबाने का प्रयास

बहुजन समाज पार्टी ने रामनारायन निषाद को कानपुर नगर अध्यक्ष बनाया

कानपुर महानगर अध्यक्ष रामनारायन निषाद जी

निषाद समाज में खुशी की लहर

कानपुर नगर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० के निर्देशानुसार कानपुर, झाँसी, चित्रकूट मण्डल के मुख्य सेक्टर इंचार्ज पूर्व एम०एल०सी० मा० नौशाद अली जी, मा० मुकेश अहिरवार जी, मा० प्रवेश कुरील जी. मा० जितेन्द्र संखवार जी, मा० अनिल पाल जी की संस्तुति पर जनपद कानपुर नगर की महानगर कमेटी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है :-

  1. रामनरायन निषाद जी कानपुर महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर निषाद समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बहुजन समाज पार्टी ने भाई रामनारायण निषाद पर भरोसा जताया है इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमारी मुखिया बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करेंगे और उन्हें दिल्ली के तख्त पर बैठने का संकल्प लेते हुए कानपुर नगर की इकाई के साथ मिलकर दिन रात मेहनत करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे
  2. उपाध्यक्ष श्री कुलदीप भदौरिया जी (पूर्व प्रत्याशी लोकसभा कानपुर 3. महासचिव श्री जितेन्द्र पालजी4. सचिव श्री सुमित बाल्मीकि5. कोषाध्यक्ष श्री सन्दीप भगत जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top