बलिया (कश्यप सन्देश )। जनपद
के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. बालेश्वर लाल की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को उनके पैतृक गांव रतसरकला से ही कुछ दूरी पर स्थित उनकी ससुराल गड़वार में हुआ। प्रतिमा का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि काशी सुमेर पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि गांव स्तर का पत्रकार जनमानस की सोच को गढ़ता है। गांवों के विकास में इन्हीं पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है। गांव स्तर का पत्रकार ही असल में भारत का स्तंभ।
है। स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा ने कहा कि बालेश्वर लाल पत्रकारों के हक हकूक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। आज उनकी प्रतिमा इसीलिए स्थापित हुई की भविष्य के पत्रकारों को भी समाज और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिले। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में डा. गणेश पाठक, वीरभद्र प्रताप सिंह, कानपुर मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी कानपुर देहात जिला अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव जी कानपुर नगर जिला अध्यक्ष रामचीज निषाद संत कबीर नगर से सौरभ जी हरिद्वार राय प्रदीप राय प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी जी डॉक्टर बीबी गौड़ बृजभूषण उपाध्याय कप्तान वीरेंद्र सिंह पौहारीशरण राय के जी गुप्ता जी, शालिग्राम पांडे जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी जी राजकुमार तिवारी जी आनंद सिंह जी स्वतंत्रता सेनानी पांडे जी, मंजय कुमार सिंह, सुधीर सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया। जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।