कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
8 September 2024

ट्रेंडिंग

आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा
मल्लाह जाति: अपराधी जनजातियों का कलंक और पहचान की तलाश: मनोज कुमार मछवारा की कलम से
राष्ट्रीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन मेंआदिवासी कश्यप कहार निषाद समुदाय की एकजुटता पर जोर
समतामूलक और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना: सर्वेश कुमार "फिशर" की कलम से
राजनीति का परिदृश्य: राम सिंह "राम" कश्यप की कलम से
विजय निषाद को निषाद पार्टी द्वारा चित्रकूट मंडल का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
दिल्ली चलो: 5 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में होगा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन

स्व.एम एल जैन मेमोरियल कैरम प्रतियोगिता में एकल प्रथम श्रेणी विजेता पी एम चौधरी व युगल मैच के विजेता अनिल चंद्र गुप्ता ने बाजी मारी

कानपुर नगर सेल्स टैक्स बार एसोसियेशन लखनपुर, कानपुर के द्वारा स्वः एम० एल० जैन मेमोरियल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संघ सदस्य स्वः एम० एल० जैन की स्मृति में दिनांक 15.05.2024 और दिनांक 16.05.2024 को संघ कक्ष, एस०जी०एस०जी० कार्यालय, लखनपुर, कानपुर में आयोजित किया गया। दिनांक 16.05.2024 को कैरम प्रतियोगिता के एकल और युगल फाइनल मैच सम्पन्न हुये ।

संघ के अध्यक्ष श्री रियाज उददीन जुनैदी द्वारा आये हुए अतिथिगणों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय एडीशनल कमिश्नर श्री जी० एस० बौनाल जी एवं समस्त विभागीय अधिकारीगण बडी संख्या में उपस्थित रहे ।

कैरम प्रतियोगिता में एकल मैच के विजेता श्री पी० एम० चौधरी व उपविजेता श्री मनीष कटियार तथा युगल मैच के विजेता श्री मनोज कपूर श्री आरआर निगम व श्री अनिल चन्द्र‌ गुप्ता एवं उपविजेता व श्री चन्द्रशेखर गुप्ता में सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार संघ के अध्यक्ष श्री रियाज उददीन जुनैदी व सपोट्स कमेटी के चेअरमैन श्री नरपत जैन जी को चेअरमैन श्री शैलेन्द्र सचालन जी एवं कन्वेनर श्री विनोद शर्मा जी द्वारा वितरित किये गये ।

कैरम प्रतियोगिता का संचालन कार्यवाहक महामंत्री मुकुन्द दास गुप्ता और खेल सचिव सुनील कुमार पाल द्वारा किया गया। कैरम प्रतियोगिता में मुख्य रूप से श्री विनय अवस्थी, श्री कुलदीप बाजपेई, श्री रवि पासान श्री विमल कटियार, श्री धनराज अरोरा, श्री प्रेम कुमार गुप्ता, श्री डी० आर० द्विवेदी, श्री राकेश रंजन निगम श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री शिवगोपाल गुप्ता श्री शशि भूषण दीक्षित श्री अनिल चन्द्र गुप्ता, श्री एम०पी० पाण्डे, श्री दिलीप गुप्ता, श्री महेन्द्र कुमार (सांस्कृतिक सचिव). श्री नवल किशोर अग्रवाल (वित्त सचिव) आदि लोग उपस्थित थे। कैरम प्रतियोगिता के उपरान्त संघ के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र डंग द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top