कश्यप सन्देश

15 January 2025

ट्रेंडिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा: कश्यप समाज की एकजुटता का आह्वान :महामंत्री राम नरेश कश्यप

आप्थेल्मिक सोसाइटी के द्वारा यूपी स्टेट जोनल, नेत्र रोग के 100पीजी छात्रों का शिक्षण कार्यक्रम हुआ।

कानपुर मोतीझील स्थिति एक होटल में up स्टेट जोनल और पी जी शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह पूरे दिन की कार्यशाला और सम्मेलन हुआ संस्था का यह पहला क्षेत्रीय कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रदेश से डेढ़ सौ से अधिक नेत्र सर्जन नेत्र रोग जांच और उपचार में आई नई तकनीकों के बारे में विचार विमर्श कराया गया। नागपुर से आए डां प्रशांत बावन कुले सम्मेलन का नेतृत्व किया कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ सोनिया दमेले ,सेक्रेटरी डॉ पारुल सिंह डॉ मलय चतुर्वेदी ,डॉ शालिनी मोहन, मनीष सक्सेना डॉ लोकेश अरोड़ा के द्वारा किया गया। नेत्र रोगों पर अपने अनुभव साझा करने के लिए बारह अलग-अलग राज्यों से राष्ट्रीय वक्ता एकत्र हुए थे। सम्मेलन के लिए 18 मेडिकल कॉलेज 18, पी जी छात्र भी मौजूद थे यूपी के मेडिकल कॉलेज के 14 नेत्र रोग विभागा अध्यक्ष भविष्य में बनने वाले डॉक्टरों को नेत्र रोग से संबंधित जटिलताओं के बारे में बताया गया तथा उसकी जांच और उसके उपचार के बारे में समझाया गया नेत्र रोग की जांच में उपयोग होने वाली कुछ तकनीकी की पांच कार्यशालायें भी कराई गई कानपुर शहर के छह नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भी आंखों की विभिन्न सुपरस्पेशलिटी बीमारियों पर व्याख्यान दिया कार्यक्रम में डॉ विनोद राय अध्यक्ष यूपीएसओएस, मोहिता शर्मा महासचिव यूपीएसओ एस, डा अभिषेक चंद्रा अध्यक्ष वैज्ञानिक समिति यूपी एस ओ एस, डा दीपक मिश्रा अध्यक्ष एआरसी ने संभाषण दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर हरिश्चंद्र, डा एस के शर्मा डा अखिलेश शुक्ला। मुख्य रुप से उपस्थित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top