कानपुर नगर पनकी हनुमान मंदिर के प्रांगण में बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति (रजि०) द्वारा 22 कन्याओं का 14वाँ विशाल सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मुन्नीलाल कश्यप जी के सुपुत्र आशीष द्वारा 22 कन्याओं को पैर की बिछिया प्रदान की गई तथा मंजू कश्यप चौबेपुर व अध्यक्ष जी के छोटे पुत्र व बहू द्वारा चांदी की पायल प्रदान की गई एवं श्री महावीर गोंड द्वारा सभी कन्याओं को एक-एक सोने की नाक की कील उनकी पत्नी द्वार भेंट की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वर्मा प्रसाद द्वारा की गयी एवं सभी मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री मुन्नीलाल कश्यप, सतीश कश्यप एवं राजबहादुर कश्यप ने किया एवं संचालन श्री धीरेन्द्र कश्यप तथा संयोजक राजू कश्यप ने किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित किया गया तथा बाबा साहब, महर्षि कश्यप, निषादराज एवं पनकी वाले हनुमान जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम में आये हुए सभी वर एवं वधुओं का मंच पर जयमाल कार्य कराया गया तब कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ तालियों की ध्वनि के साथ सभी वर एवं वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया एवं दोनों पक्षों के बराती एवं जानियों सहित आये हुए सभी गणमान्यों एवं अतिथियों को संस्था द्वारा उच्च कोटि का भोजन भी कराया गया तथा विशिष्ठ अतिथियों, समाजसेवियों एवं दानदाताओं को माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया गया तत्पश्चात् सभी वर-वधुओं को सनातन पद्धति से वैदिक आचायर्यों द्वारा सामूहिक रूप से विवाह की सभी रश्में सम्पन्न करायी गयीं एवं कन्याओं को विदाई के समय गृह उपयोगी वस्तुओं का उपहार भी दिया गया। कन्याओं की विदाई के समय सभी स्वजन एवं संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित जनसमुदायाओं की आँखें नम रहीं और वैवाहिक जोड़ों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।
कार्यक्रम का समापन समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्नीलाल कश्यप द्वारा किया गया तथा कोषाध्यक्ष राजबहादुर धुरिया ने आय-व्यय का विवरण पेश किया तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं में श्री पन्नालाल कश्यप (संरक्षक), राजू कश्यप, सुरेश कश्यप, सतीश कश्यप, धीरेन्द्र कश्यप, राजबहादुर धुरिया, रामबक्श, अनूप कुमार, महावीर गौड़, राजेन्द्र गौड़, गिरीश गौड़, हरीशंकर धुरिया, डा० डी०आर० कश्यप, अशोक कुमार, विमल कश्यप, अन्नू कश्यप, रामलाल, मोहनलाल मुकेश कश्यप गीता निषाद रामनारायण निषाद देवी प्रसाद मनोज निषाद कैप्टन रामआसरे राम सजीवन लाल राम मनोहर कश्यप रामनिवास बाथम वरिष्ठ राजेश कश्यप पत्रकार संपादक प्रमोद गौडिया रामजी निषाद पत्रकार संजय यादव सुनील राजपूत, अनिल गौड़ पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।