कश्यप सन्देश

21 December 2024

ट्रेंडिंग

गाँव सभा में विकास की झड़ी ग्रामीणों में खुशी का माहौल।

मऊ। ब्लाक रतनपुरा सरकार की राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक जन कल्याण कारी योजनाओं जैसे कायाकल्प व मनरेगा योजना से गांवों में विकास के काम जोर शोर से हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में खुशी कठिकाना ही नहीं है।
वाकया है मऊ जनपद के विकास खण्ड रतनपुरा के ग्राम पंचायत जमालपुर बुलंद की जहां पर विकास कार्यों की झड़ी जी लग गई है चाहें वह कायाकल्प अन्तर्गत ग्राम सभा में कंपोजिट विद्यालयों का सुंदरीकरण हो या मनरेगा के तहत प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है कुछ स्कूलों में तो टाइल्स लगाया गया है जिससे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्वच्छ एवं सुंदर माहौल देने के निमित सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है

कर्मयोगी प्रधान श्री रामसिंगर चौहान।

जैसा कि प्राइवेट स्कूलों मेंअक्सर देखने को मिलता है तथा प्रधान राम सिंगार जी के सुपुत्र व भावी प्रधान अखिलेश चौहान ने बताया कि रेलवे लाईन से झगरू के घर तक मिटटी खड़ंजा निर्माण कार्य में बड़ी चुनौतिया आई पर प्रधान जीके अथक प्रयास एवं ग्रामीणों के सहयोग से पूरा कराया गया। आगे उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यों में बहुत भारी विवाद था।और उत्तर पुरवे में जानें कोई ढंग का रस्ता ही नहीं था जबकि कार्य का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा पचास लोगों को वृद्धा पेंशन, बारह विधवा पेंशन, चार विक्लांग पेंशन,अस्सी शौचालय पात्र लाभार्थियों को बिना भेद भाव के संपन्न हुआ है। जिससे लाभार्थियों व ग्रामीणों में उत्सव का माहौल है। परंतु कुछ ग्रामीणों की मांग है कि हमारे भी दरवाजे से रस्ता निलकवाने का प्रधान जी से अनुरोध किया हैं। क्योंकि कुछ ग्रामीणों के घरों में शादी भी पड़ी हैं।

प्रधान जी को बड़ी चुनौतिया के साथ ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी डाल खड़ंजे का निर्माण कराया।
कार्य का निरिक्षण करते प्रधान सुपुत्र।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top