कानपुर जाजमऊ स्थित दिपशा पैलेस वाजिदपुर मनोहर नगर केसा के सामने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
पितवत भागवत रस मायलम परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से ज्ञान यज्ञ एवं गाया भोज का कार्यक्रम एक दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार से1: 30बजे से शाम 5 बजे तक सात दिवसीय चलेगा।कथा वाचक आचार्य पं कमलकांत अडजरिया जी व्यास पीठ भागवताचार्य के मुखारविंद सद्वारा शुभारंभ हुआ। कथा में राधा कृष्ण शिव मां पार्वती का ज्ञान रस वृतांत को श्रवण कर भक्तगण मंत्र मुग्ध हो सर्व आनंदित हुए। तथा भाऊक होकर ज्ञान यज्ञ रस में डूब गए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट रामकुमार ने कहा कि धर्मके मार्ग पर चलकर अनुसरण कर कथा के श्रवण से प्राप्त संदेश मानव जीवन को अत्यंत सरल बनाने में सहायक सिद्ध होता है। कथा का समापन 7 दिसंबर को 11बजे से 1: 30बजे तक रहेगा उसके उपरांत गया भोज भंडारा शुरू होगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रस में दिन पर दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है